दिनभर फोन से चिपकी रहती थी ये लड़की, लेकिन उसके बाद क्या हुआ ये भी जान लें..

स्मार्टफोन आजकल हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा हो गया है। एक ओर जहां स्मार्टफोन इस्तेमाल करना लोगों की मजबूरी है, वहीं दूसरी ओर लोग शौक से या फिर टाइमपास के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन यदि हम स्मार्टफोन से होने वाले नुकसान पर नजर डालें तो हमें पता चलेगा कि आप और हम अपने सेहत के साथ बहुत बड़ा मजाक कर रहे हैं।

डेमो पिक

उदाहरण के लिए आप उस लड़की की कहानी पढ़ सकते हैं जिसकी आंखों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के कारण 500 छेद हो गए हैं।

यह कहानी है ताइवान की एक लड़की की जिसका नाम Chen है और उसकी उम्र 25 साल है।

रिपोर्ट के मुताबेक चेन पिछले 2 सालों से अपने स्मार्टफोन को फुल ब्राइटनेस के साथ इस्तेमाल कर रही है।

कुछ महीने पहले चेन की आंखों में दर्द हुआ और पानी गिरने लगा।

छात्रों के साथ मन की बात कर रहे हैं राहुल गाँधी, लेकिन निशाना रही मोदी सरकार….

इसके बाद उसने शुरुआती इलाज करवाई, लेकिन आराम नहीं मिला तो उसने किसी बड़ डॉक्टर से संपर्क किया, जहां चेन को स्टेरॉयड उपचार दिया गया।

चेन का इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक ने कहा कि मरीज का फोन 625 लुमेन ब्राइटनेस पर था, जो कि 300 लुमेन के रिकमेंड स्तर से दोगुना था।

डॉक्टरों के अनुसार कि सिर्फ दो घंटे के लिए भी 600 ल्यूमेंस की फोन स्क्रीन ब्राइटनेस में देखने से आंखों का ये हाल हो सकता है।

LIVE TV