ड्यूटी में लापरवाही करने पर होगी कठोर कार्रवाई : मुकेश कुमार

पुलिसदेहरादून। अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस ऑफिस में हुई बैठक में मुकेश कुमार ने पुलिस कर्मियों की समस्या सुनी व समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े: अधिकारियों के आश्वासन से कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास   

पुलिस अधीक्षक मुकेश ने कहा कि जो भी ड्यूटी में लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, साथ हीं हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या को सुने ताकि उसकी मदद की जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्होंने संदिग्ध वाहनों की चेंकिग करने के निर्देश दिए।

हर घटना में पुलिस कर्मी तुरंत कार्रवाई करें, ताकि पीड़ित को मदद मिल सके। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करें। अगर कोई बरतता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र मैं अवैध शराब का मामला प्रकाश में आया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मीटिंग में समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि लंबित विवेचनाओं का प्राथमिकता से समाधान करें। समन, वारंट की शीघ्र तामील करें। थाना क्षेत्र में कोई घटना होने पर क्विक रिस्पांस करें। पुलिस अधीक्षक ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यपान की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ कपकोट महेश चंद्र जोशी, सीओ बागेश्वर बीर ¨सह, एसपीओ भूपेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।

https://youtu.be/l6Q1KHTsuPw

LIVE TV