टेस्ला का भारत सरकार से आयात प्रतिबंधों पर छूट का आग्रह

टेस्लानई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण कंपनी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने गुरुवार को बताया कि वह महंगी इलेक्ट्रिक कारों के आयात में प्रतिबंधों पर अस्थाई छूट के लिए भारत सरकार से आग्रह कर रहे हैं।

मस्क ने जसवीर सिंह के प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा, “जब तक हम भारत में विनिर्माण इकाई नहीं खोल लेते, तब तक कारों के आयात पर प्रतिबंधों से छूट का भारत सरकार से आग्रह कर रहे हैं।” जसवीर ने पूछा था, “टेस्ला भारत में कारखाना कब खोलेगी या उसने अपनी योजना स्थगित कर दी है?”

LIVE TV