कोकीन केस में गिरफ्तार BJP नेता ने लिया इस दिग्गज नेता का नाम, किया बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा महासचिव पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन रखने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इस मामले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक सहयोगी का नाम लिया है। शनिवार सुबह पुलिस जब पामेला गोस्वामी को स्थानीय अदालत में पेश करने के लिए कोर्ट लेकर पहुंची तो उन्होंने कार से उतरते ही पत्रकारों पर चिल्लाना शुरु कर दिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी राकेश सिंह ड्रग्स मामले में शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है। इसी के साथ उन्होंने मामले की सीआईडी जांच की भी मांग की। ज्ञात हो कि कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी हैं। यहां जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पामेला ने कहा कि वह चाहती हैं कि मामले की सीआईडी जांच हो। कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी भाजपा के राकेश सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह उन्हीं की साजिश है। हालांकि कोर्ट के अंदर पामेला ने इस आरोप को नहीं दोहराया।

LIVE TV