कृष्ण जन्माष्टमी पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु, धूमधाम से मनाया गया त्यौहार

REPORT- हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया।

त्यौहार

इस पर्व पर स्थानीय देव डोलियों और भोटिया जनजाति की महिलाओं ने गंगोत्री धाम में रासो नृत्य किया, वहीं इस पर्व पर गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने मिली।  साथ में जन्माष्टमी के पर्व पर गंगोत्री धाम में पाण्डव नृत्य का आयोजन भी किया गया वहीं भोटिया जनजाति के लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी के पर्व पर वर्षो से उनके पूर्वज गंगोत्री धाम में आते हैं और जन्माष्टमी का पर्व गंगोत्री धाम में ही मनाते हैं। भोटिया जनजाति के लोग हर्षिल बगोरी गांव के रहने वाले है और सभी लोग प्रत्येक साल जन्माष्टमी गंगोत्री धाम में ही मनाते हैं।

 

LIVE TV