किम कर्दाशियां के बच्चे की ‘सेरोगेट मदर’ बनेंगी नानी मां

किम कर्दाशियांन्यूयार्क| जानी मानी सुपर मॉडल किम कर्दाशियां को उनकी मां क्रिस जेनर ने बड़ा तोहफा दिया है. जेनर ने कहा है कि वैसे तो किम 2 बच्चों की मां हैं लेकिन उनके तीसरे बच्चे के लिए वो सेरोगेट मदर बनने को तैयार हैं. अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में अनोखा मामला होगा. किम ने हाल ही में एक निजी टीवी शो के दौरान तीसरी बार मां बनने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद उनकी मां क्रिस जेनर ने यह फैसला किया.

किम कर्दाशियां को नानी मां का तोहफा

इस शो में किम अपनी मां क्रिस जेनर के साथ शामिल हुई थीं. शो के दौरान किम ने भावुक होते हुए अपनी मां से पूछा था कि अगर 61 साल की उम्र में भी डॉक्टर्स उनको (क्रिस जेनर) मां बनने की इजाजत दें तो क्या वो अपनी नातिन की सेरोगेट मां बनेंगी?

इसके जवाब में जेनर ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि हां.. जरूर, अगर तुम चाहती हो तो मैं ऐसा ही करूंगी मेरी बच्ची. भले ही ये कितना भी खतरनाक हो.

दरअसल, किम प्लेसेंटा यानी बीजाण्डासन की बीमारी से जूझ रही हैं. बीजाण्डासन (Placenta) यह वह अंग है जिसके द्वारा गर्भाशय में स्थित भ्रूण के शरीर में माता के रक्त का पोषण पहुंचता रहता है और जिससे भ्रूण की वृद्धि होती है. यह अंग माता और भ्रूण के शरीरों में संबंध स्थापित करने वाला होता है.

इस बीमारी के चलते रोगी महिला बच्चे की डिलीवरी के दौरान बेहद दर्द और कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है और कभी कभी तो उसकी जान तक चली जाती है. इस वजह से ही डॉक्टर्स ने किम को तीसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत देने से मना कर दिया है.

LIVE TV