सरोगेसी आजमाना चाहती हैं किम
लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियाँ सरोगेसी आजमाना चाहती हैं।
उनके अपने पति कान्ये वेस्ट से पहले ही दो बच्चे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कीपिंग अप विथ कार्दशियां’ के नए एपिसोड की एक झलक में किम अपनी मां क्रिस जेनर के साथ सरोगेसी के बारे में बात करते दिखाई दे रही हैं। किम ने कहा, “मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि मैं सरोगेसी को आजमाना चाहती हूं।”
यह भी पढ़ें; करण को है अनुषा से इतना प्यार कि सताने लगा डर
किम के दो बच्चे बेटी नॉर्थ वेस्ट और बेटा सेंट वेस्ट हैं।
यह भी पढ़ें; अरिजीत को टक्कर देगा ये छोटा सरदार, गाना हुआ वायरल
किम कर्दाशियाँ की किडनैपिंग वारदात
बीते दिनों किम को एक होटल में दो लोगों ने उन्हें बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया था और किडनैपर ने किम के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार किम के लाखों रुपए के गहने चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
खबरों के मुताबिक, किम को दो बंदूकधारियों ने किडनैप किया था.
ये दोनों बंदूकधारी पुलिस की यूनिफार्म में मास्क लगाए हुए थे.
इस घटना के बाद किम बुरी तरह डर गई थी लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.