उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 10 लोगों की मौत आधा दर्जन लोग लापता

रिपोर्ट- नवीन शुक्ला

देहरादून- उत्त्तराखण्ड में बारिश ने चारों ओर तभाई मचा दी है बादल फटने से कई गांव बह गए सरकार की और से घटना वाले इलाक़ो में रेसकियू जारी है … सरकार की ओर से जारी आंखड़ो में अभी तक 10 लोगो की मौत और 6 लोग लापता हो गए है इन घटनाओं में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान सामने आया है

भारी बारिश और बादल फटने से उत्त्तराखण्ड के हालात बेहद खराब है ,उत्तरकाशी के करीब 12 गांव भारी बारिश से प्रभावित हो गए है SDRF के आई जी संजय गुंजियाल ने जानकारी दी कि इन घटनाओ में करीब 10 लोगो की मौत हुई है और 6 लोग अभी लापता है।

बारिश की वजह से राज्य में कई पुल टूट गए तो सेकड़ो सड़के भी जमीदोज हो गई इन हालांकि घटना स्थल पर रेसकियू जारी है लेकिन अभी तक करीब 100 करोड़ के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। सोमवार सुबह अमित नेगी ने आपदा प्रभावित इसलकों का दौरा किया और देहरादून पहुंच कर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अभी काबू किये जाने की कोशिस की जा रही है।

दुष्कर्म पीड़िता ने बदनामी के डर से मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, सैफई अस्पताल में तोड़ा दम

रेसकियू ऑपरेशन में 3 हेलीकोप्टर लगाए गए है आपदा वाले गाँव में सर्च ऑपरेशन जारी है घायलों को दून अस्पताल लाया जा रहा है।

LIVE TV