आँखों की सर्जरी नहीं करना पड़ेगा सर्दियों का इंतजार, रखें इन बातों का ध्यान

आँखों की सर्जरीआँखों की सर्जरी के लिए लोग सर्दियों के मौसम को बेहतर मानते हैं। उनका मानना है कि सर्दियों में हुई सर्जरी जल्द ही ठीक हो जाती है। लेकिन इस बारे में आई टेक विजन सेंटर की नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अंशिमा का कहना कुछ और ही है। उन्होने बताया कि पुराने समय में यह मान्यता थी की जाड़े का मौसम ही मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्याओं की सर्जरी के लिए सबसे बेहतर माना जाता था। क्योंकि उस समय तकनीक उतनी एडवांस नहीं थी और जो भी सर्जरी होती थी उसमें टांके लगते थे जिसकी वजह से पसीना आंखों में जाने से उसमें इंफेक्शन होने का खतरा होता था। लेकिन अब टेक्नालजी इतनी उन्नत हो चुकी है कि आज सर्जरी करने में चीर फाड़ की जरूरत ही नहीं होती।

आँखों की सर्जरी

उन्होने बताया कि यदि किसी को भी आँखों को लेकर कोई भी समस्या हो तो उसके लिए मौसम का इंतजार किये बिना ही तुरंत सर्जरी करा लेनी चाहिये क्यों कि लापरवाही या मौसम के इंतजार में समस्या और भी बढ़ सकती है। साथ ही डॉक्टर ने सर्जरी के लिए कुछ खास बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत बताई है।

रखें इन बातों का ध्यान :-

आंखों की सर्जरी के लिए किसी अच्छे आईकेयर सेंटर का ही चुनाव करें।

सर्जरी डॉक्टर द्वारा बताई गई हर सावधानी का पालन करें।

आँखों को ना तो मलें ना ही गंदे हाथो से छुएं ।

बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी प्रकार के आई मेकअप का प्रयोग ना करें।

अपनी आंखों को धूप और धुएं से बचाएं।

नहाते या चेहरा धोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें की साबुन आंखों में ना जाए।

LIVE TV