नगर पालिक का अनोखा कारनामा! छोले कुलचे, आइसक्रीम को भेजी नोटिस

REPORT- सुनील सोनकर

मसूरी नगर पालिका द्वारा मई माह में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से माल रोड से अतिक्रमण को हटाने को लेकर भेजे गए नोटिस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मसूरी नगर पालिका के कर विभाग से जारी हुए नोटिस सीडियों, छोले कुलचे, आइसक्रीम को भेजी गई है। जिसको लेकर पूरे शहर में नगर पालिका की फजीहत देखने को मिल रही है। अगर लोगों की मानें तो नगरपालिका का हाल बेहाल है।

और जिस तरीके से अतिक्रमण की कार्रवाई की वह मानकों के अनुरूप नहीं की गई नगर पालिका के लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में अतिक्रमण की कार्यवाही की गई है। जिससे लोगों में पालिका और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोष व्याप्त है और एकाएक बिना किसी सुने उनकी दुकानों के कई हिस्से को तोड़ दिया गया ।

उन्होने कहा की सीडियों, छोले कुलचे, आइसक्रीम को जो नोटिस भेजे गए उससे साफ है कि नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली किस तरीके से है वही इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी एम एल शाह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में नहीं है कि सीडियों, छोले कुलचे, आइसक्रीम को नोटिस भेजे गए हैं वही नोटिस को लेकर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है वही उनके अधिशासी अधिकारी को लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देष दिये गए है।

आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद अलर्ट पर नौसेना के सभी बेस और युद्धपोत

एम.एल. शाह ने बताया कि सीडियों, छोले कुलचे, आइसक्रीम को भेजे गए नोटिस का प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है और जिस तरीके से मीडिया के माध्यम से उनको पता लगा है वह पूरे मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेगे।

LIVE TV