अगर ऐसे रखेंगे अपने घर में क्रिस्टल बॉल को तो बनी रहेगी सकारात्मकता

क्रिस्टल बॉल के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये दिखने में तो होता ही है सुंदर लेकिन इसके अलग ही फायदे होते हैं. इसमें कई सारी ऐसी पॉजिटिव वाइब्स होती है जो आपके अंदर उर्जा भर दे. क्रिस्टल बॉल आपके अंदर और आपके घर की नेगेटिविटी को दूर करने में मदद करता है. ज्योतिष के अनुसार, ये हमारी सेहत, भाग्य और रिश्ते को अच्छा बनाता है और हर तरह से सकारात्मक बदलाव लाता है. चलिए आज आपको बताते हैं कि क्या है क्रिस्टल बॉल से जुड़ी कुछ खास बातें…

 

crystal ball

कहा जाता है क्रिस्टल बॉल को भाग्य यानी कि गुड लक का प्रतीक माना जाता है और इसे घर में लाल धागे से बाहर कर लटका दें. इसी के साथ क्रिस्टल बॉल को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि सबसे पहले इस की शुद्धि करना बेहद जरूरी होता है. जी हाँ, अगर आप अपने मन की किसी मुराद को पूरा करना चाहते है तो आप एक कांच के गिलास में चार से पांच चम्मच नमक को मिला लें. वहीं इसके बाद इस बॉल को करीब 1 हफ्ते के लिए इस पानी के अंदर डुबोकर रख दें.

PAK का दावा- पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कोई भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी

ध्यान रखें कि एक हफ्ते के बीतने के बाद बॉल को पानी से निकाल कर बहते हुए पानी से साफ करें और फिर इस बॉल को सुबह की धूप में करीब 2 से 3 घंटे तक रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से यह क्रिस्टल बॉल शुद्ध हो जाती है. वहीं अगर आप अपने घर में सुख और शांति चाहते है और इसके साथ अपने रिश्तो में और भी ज्यादा मजबूती चाहते हैं तो इस बॉल को दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच में रख सकते हैं. इसी के साथ आप इस बॉल को अपने बेडरूम में भी रख सकते हैं क्योंकि बैडरूम में इस बॉल को रखने से पति पत्नी के बीच प्रेम और भी ज्यादा गहरा हो जाता है.

 

LIVE TV