राजनीतिक अस्थिरता के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट

राजनीतिक अस्थिरतान्यूयॉर्क। देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, पूर्व संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेश जेम्स कॉमे ने गुरुवार को गवाही दे सकते हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि कॉमे की पेशी पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। वह इस संदर्भ में गवाही दे सकते हैं कि क्या ट्रंप ने उन्हें पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच बंद करने को कहा था या नहीं।

डॉलर सूचकांक में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 96.622 पर रहा। न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो 1.1252 डॉलर से बढ़कर 1.1269 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.2908 डॉलर से बढ़कर 1.2885 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7489 डॉलर से बढ़कर 0.7508 डॉलर रहा।

LIVE TV