राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश अलर्ट

रिपोर्टर – नवीन शुक्ल

देहरादून : उत्तराखंड में देर रात मौसम ने करवट बदली और पूरे प्रदेश में तेज बारिश शुरू हो गई । राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में जोरदार बारिश ने लोगो के सामने मुश्किले खड़ी कर दी है|

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश अलर्ट

एक और जंहा देहरादून में सभी नदी नाले उफान पर है तो वही चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर समेत प्रदेश की तमाम नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। देर रात शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर आम जनता के सामने मुश्किले खड़ी कर दी है।

भेड़ बकरियों की तरह जूनियर की तीन कक्षाएं एक ही छोटे से कक्ष में…

देहरादून में भी तड़के साढ़े चार बजे से रुक-रुक कर बारिश जारी है। वहीं देहरादून में नदियों के किनारे रह रहे लोगो को पुलिस ने सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश भी दिए है।

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश अलर्ट

देहरादून एसपी सिटी स्वेता चैबे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि जो भी बस्तियां नदियों के किनारे बसी हुई है वहा रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पंहुचाए|

वहीं अगले तीन दिनों तक मौसम के मिजाज से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं। इस अवधि में सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जमीनी विवाद में प्रधान ने किया हमला, प्रधान सहित तीन गिरफ्तार

राज्य मौसम केंद्र ने जिला प्रशासन को जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। हालांकि इसके बाद लगातार तीन दिनों तक सात जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

LIVE TV