योगी आदित्यनाथ को लेकर यूपी में ये कैसा शोर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा समय नहीं है। इसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर के साथ उतर चुकी हैं। अधिकतर पार्टियों ने अपने सीएम पद के उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है। लेकिन बीजेपी अभी भी पशोपेश में है कि वह किस चेहरे को सीएम पद का उम्मीदवार बनाए।
योगी आदित्यनाथ की मांग
बीजेपी के सीएम पद के चेहरे के लिए अब जनता ने ही एक नाम पार्टी को सुझाया है। यह चेहरा है गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ का। माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी के पास योगी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। लोगों का कहना है कि यूपी में अगर बीजेपी योगी को उम्मीदवार बनाती है तो जीत सुनिश्चित है।
योगी आदित्यनाथ को सीएम पद का चेहरा बनाए जाने को लेकर अब मांग तेज हो गई है। इसी के चलते पूर्वांचल के अवधी गायक प्रभाकर मौर्या और उनकी टीम ने अपना एक बहुप्रतीक्षित गाना ‘जनता सीएम मांग रही है श्री योगी योगी’ को यूट्यूब पर लांच किया है। इस गाने को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
इस गाने के जरिए बताया गया है कि यूपी में जनता की मांग योगी आदित्यनाथ ही हैं। गाने में योगी को हिंदूवादी नेता के तौर पर दिखाया गया है।