भारत में ‘No Objection’ लेकिन पाकिस्तान में Rejection, ‘ऐ दिल’ अब ‘शिवाय’ भी मुश्किल
नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ आखिरकार पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ होगी। दोनों देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए पाक के प्रदर्शकों और वितरकों ने भारतीय फिल्मों की रिलीज करने पर रोक लगा दी है। लेकिन भारत में No Objection Certificate दे दिया गया है।
भारत में No Objection
इस बात की जानकारी फ़िल्मी जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ रिलीज नहीं होंगी। वहीं, फॉक्स स्टार और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उनके सामने इस बात की पुष्टि की है। इसलिए सारी अटकलों पर विराम लग जाना चाहिए।
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों से बैन हटने की अटकलें तब शुरू हुई थीं, जब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) ने भारत में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर लगे बैन को खत्म कर दिया। दरअसल फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था।
हालांकि कॉमर्स मिनिस्ट्री ने भी दोनों फिल्मों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। इससे आसार लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान से फिल्म पर बैन हट सकता है।
Both #ADHM and #Shivaay WILL NOT release in Pakistan… Fox Star and Reliance Ent confirmed to me… Should put an end to all speculations.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2016