जिओ से भी चार हाथ आगे निकला एयरटेल, यूजर्स को दे रहा 1,000GB फ्री डेटा, ऐसे उठाएं लाभ

भारती एयरटेलनई दिल्ली। देश की सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनीज हर रोज कोई न कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं। इन ऑफर्स के चलते तो ग्राहकों की निकल पड़ी है। हर कंपनी का फोकस उन यूज़र्स पर है जो जिओ यूज़ नहीं करते। क्योंकि जिओ उपभोक्ताओं को रिलायंस पहले ही ढेरों सुविधायें मुहैया करवा चुका है। लेकिन भारती एयरटेल रिलायंस जिओ से हार मानती नजर नहीं आ रही है। एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर निकाला है। एयरटेल ने अपने इस ऑफर के तहत यूज़र्स को एक साल के लिए 1,000GB मुफ्त डेटा देने की घोषणा की है।

एयरटेल के अधिकारीयों ने बताया कि, यह ऑफर केवल दिल्ली और एनसीआर रीजन में दिया जा रहा है। साथ ही इस ऑफर का फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं, जिन्होंने 16 मई या उसके बाद नया ब्रॉडबैंड लगवाया है या लगवाएंगे।

कंपनी यह ऑफर उन यूजर्स को दे रही है जो कि 1,099, 1,299, 1,499 और 1,799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कंपनी का 899 रुपये वाला प्लान इस्तेमाल करने वाले लोगों को 750GB डेटा फ्री दिया जा रहा है।

इसके अलावा कंपनी इन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। जहां 899 रुपये वाले प्लान के तहत 60 जीबी डाटा के साथ 750 जीबी बोनस डाटा मिलेगा, वहीं 1099 रुपये वाले प्लान में 90 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है।भारती एयरटेल

इसके अलावा 1299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। 1799 रुपये के प्लान के तहत 220 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैधता एक साल की होगी।

मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की माने तो एयरटेल की ये स्कीम काफी हद तक ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही ये स्कीम जिओ या किसी अन्य कंपनी के लिए कैसी साबित होगी इस बात का नतीजा कुछ समय बाद पता चल पाएगा।

LIVE TV