बाढ़ की दहशत में जी रहा यूपी का ये जिला, एक दर्जन गांवों से कटा संपर्क

हमीरपुर :- यूपी के हमीरपुर जिले में भी अब बाढ़ का खतरा मडराने लगा है। यहाँ से गुजरने वाली यमुना और बेतवा नदी उफान पर है। एक दर्जन से अधिक गाँवो का मुख्यालय से संपर्क काट गया है । सैकड़ों एकड़ फसल भी बाढ़ की चपेट में आकार बर्बाद और तबाह हो गई है।

 

जिला प्रशासन ने और अधिक पानी बढाने पर आने वाली बाढ़ से निपटने के इंतजाम भी शुरू कर दिए है ! साथ ही साथ पीएसी और एनडीआरएफ की टीमो को सुरक्षा की दृष्टि से बुला लिया गया है। एकाएक नदियों में आये पानी से बूंद बूंद पानी के लिए परेशान बुन्देलखण्ड में एक बार पानी आफत बनने की ओर बढ़ रहा है !

मध्यप्रदेश में ज़्यादा बारिश होने का असर इस समय हमीरपुर में दिखने लगा है, यहाँ से होकर गुजरने वाली यमुना और बेतवा नदी का जल स्तर तेज़ी से ऊपर बढ़ रहा है, बेतवा नदी में बने बाँधो से अचानक पानी छोड़ने के चलते से एकाएक नदी के जल स्तर में बढोतरी हो गई और वो खतरे के निशान के करीब पहुच चुकी है।

जिसकी वजह से नदी के किनारे बसे दर्जनों गाँव के किसानों की फसलें डूब गई हैं, तो दर्जनों गावों का सम्पर्क टूट गया है, तो कही पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, बच्चे ,शिक्षक और आम ग्रामीण जान हथेली पर रख कर नदी को पार कर रहे हैं तो कुछ लोग मछुआरों की नावों से नदी पार कर रहे हैं !

यमुना और बेतवा नदियों में बने बंधो में बढ़े पानी को निकलने के लिए जैसे ही बांधो को खोला गया इन नदियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और जो समाने आता गया उसे पानी अपने साथ बहा लाया। बेतवा नदी में बने माताटीला बांध 5 लाख और परीक्षा बांध से 3 लाख क्युशिक पानी छोड़े जाने के चलते हमीरपुर में बाढ़ का यह रूप दिखाई दे रहा है, वही यमुना नदी में भी हथनीकुंड बांध और राजकोट बांध से 8 लाख क्युशिक पानी छोड़ दिया गया है जिसके बाद जिले के कई और गाँवो के हालात ख़राब जायेंगे .अभी तक इस बाढ़ से टिकारौली सहित एक दर्जन गाँवो का सम्पर्क मार्ग जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका भी है।

UP LIVE : दुकान मालिक ने ग्राहक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, देखें वायरल वीडियो

जिस रफ़्तार से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है, उससे नदियों के किनारे बसे गावों पर भी ख़तरा मंडराने लगा है, प्रशाशन के लोग नदी के बढे जल स्तर और दर्जनों गावों के टूटे सम्पर्क मार्गों का जायजा लेने पहुंचे साथ ही साथ और पानी बढने पर लोगो के लिए तत्काल राहत के इंताजम उपलब्ध करने की तैयारी में जुटे है साथ ही साथ उन्होंने पीएसी और एन डी आर एफ की टीमो को भी बुला लिया है।

LIVE TV