पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
इस्लामाबाद| पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मिराज कराची में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुशर्रफ कॉलोनी के निकट एक मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
पाकिस्तान वायु सेना के प्रवक्ता स्क्वाड्रन लीडर बाकिर अली ने कहा कि विमान ने कराची इलाके के मसरूर एयर बेस से उड़ान भरी थी।उन्होंने बताया कि पायलट विमान को रिहायशी इलाकों से दूर ले जाने की कोशिश में मारा गया।
पाकिस्तान का लड़ाकू विमान क्रैश
प्रवक्ता ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था हिन्दुस्तानी सरहद की तरफ जा रहा था। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विमान मुशर्रफ कालोनी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जो कि कराची में मसरूर एयरबेस के समीप है।
अधिकारी ने बताया कि विमान एक निर्जन स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई नुकसान हुआ। बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
पिछले महीने ही पाकिस्तान वायु सेना का एक विमान अफगानिस्तान की सीमा से लगी देश की पश्चिमोत्तर खैबर एजेंसी में दुघर्टनाग्रस्त हुआ था जिसमें उसके पायलट की मौत हो गई थी।