धूम ने पूरे किए 13 साल, जूनियर बच्‍चन हुए भावुक

धूम के 13 सालमुंबई। यशराज बैनर तले बनी फिल्म धूम के 13 साल हो गए हैं। धूम के 13 साल होने पर अभिषेक बच्‍चन ने भावुक होकर ट्वीट कर सबको धन्‍यवाद दिया है। वक्त के साथ इन 13 साल में बहुत कुछ बदल चुका है। हर नई सिरीज के साथ बदलती स्‍टारकास्‍ट में अगर कुछ नहीं बदला तो वह हैं जय और अली।

इन 13 साल में धूम की सफलता के बाद यशराज बैनर ने इस फिल्म की कई सीरीज रिलीज की और सभी सीरीज को बेशुमार प्यार मिला। फिल्म की हर नई सीरीज में कहानी बदली, चोरी के तरीके बदले, चोर बदले, लेकिन एसीपी जय दिक्षित और उनके असिटेंट अली अक़बर वही रहे।

यह भी पढ़ें:  राधिका आप्‍टे का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

सभी स्‍टार्स के करि‍यर में एक फिल्म ऐसी जरूर होती है, जो उनके भविष्‍य को नई रोशनी दिखाती है। उसी तरह जूनियर बच्‍चन के करियर में धूम एक ऐसी ही फिल्म बनकर उनकी झोली में आई। वैसे तो अभिषेक धूम से पहले कई फिल्में कर चुके थे लेकिन उन्‍हें खास पहचान नहीं मिल पाई थी। धूम ने उन्हें अलग पहचान दी है।

यह भी पढ़ें:  आमिर खान के प्रोडक्शन ने दिए कई चमकते स्टार्स

धूम के 13 साल होने पर अभिषेक ने दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, ‘13 साल पहले यह सब बदल गया!’ वहीं दसरे ट्वीट में उन्‍होंने बेशुमार प्‍यार और सपोर्ट के लिए धन्‍यवाद दिया है।

धूम, 27 अगस्‍त 2004 को रिलीज हुई थी। 110 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 724 मिलियन की कमाई की थी। फिल्म अपने दौर की पसंदीदा और हिट फिल्मों में से एक थी। संजय गाधवी द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्म में अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा के अलावा जॉन अब्रहम, रिमि सेन, ईशा देओल और आरव चौधरी लीड किरदार निभाया था।

 

 

 

LIVE TV