देश विरोधी नारे लगाने पर दो सौ कांग्रेसियों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा

देश विरोधी नारेमुरादाबाद । उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल कांग्रेस ने कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में काशीपुर रोड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली थी।

बताया जाता है कि रैली के दौरान कांग्रेस जिंदाबाद के साथ ही कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे थे । इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। रविवार को मामला उछलने पर उपनिरीक्षक अमित शर्मा की तहरीर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह, नगराध्यक्ष यासीन कुरैशी, एजाज अंसारी, मुशाहिद चौधरी समेत करीब दो सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशद्रोह की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोतवाल ध्रुव कुमार के अनुसार समाचार पत्रों व वीडियो फुटेज से रैली में नारे लगाने वालों की शिनाख्त कर नामजदगी की जाएगी। दूसरी तरफ मुकदमा दर्ज होते ही कांग्रेसी भूमिगत हो गए।

वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि रैली का मकसद आतंकवाद की निंदा करने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। कांग्रेस और हिंदुस्तान की जिंदाबाद करते-करते कुछ लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के स्थान पर भी जिंदाबाद पुकार गए। यह सब भूलवश निकल गया, वर्ना किसी ने जानबूझ कर जिन्दाबाद नहीं किया है और ना ही पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा किसी कार्यकर्ता ने लगाया है।

LIVE TV