डिवाइडर से टकराई कार, चार लोगों की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक मार्ग पर सड़क दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भिवंडी पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे भिवंडी डिविजन क्षेत्र में कोंगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिम्पलास गांव के पास हुई।

अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने संभवत: वाहन से नियंत्रण खो चुका था, जिसके कारण कार सड़क पर डिवाइडर से जा टकरायी और फिर सड़क पार कर सामने से आती एक निजी बस से टकरा गयी। बस मुंबई से शिरडी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान गोकुल गावते (29), पंकज जावले (29), कार चालक ज्वाला वी बी सिंह (27) और गौरव सुधीर सिंह (27) के रूप में हुई है।

कार में सवार दो अन्य लोग और बस के दो यात्री भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोंगांव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मृत्यु) समेत विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
 

LIVE TV