पाकिस्तान के लिए ‘वीरू’ बन कर आया ड्रैगन लेकिन उलटा पड़ गया दांव, एक बात ने करा दी थू-थू

चीन ने पाकिस्तानबीजिंग| चीन ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि एक अकेला देश आतंकवाद से नहीं निपट सकता है। चीन के सहायक विदेश मंत्री ली हुइलाई से जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले सप्ताह हुए भीषण बम विस्फोट के लिए पाकिस्तान और हक्कानी नेटवर्क पर लगाए गए आरोप पर टिप्पणी मांगी गई तो वह पाकिस्तान का स्पष्ट समर्थन करते नजर आए।

चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव

काबुल में हुए विस्फोट में 90 से अधिक लोग मारे गए।

उन्होंने यह टिप्पणी आठ जून को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक बैठक से पहले मीडिया से बात करने के दौरान दी, जिसमें भारत और पाकिस्तान को छह देशों के समूह में शामिल किया जाना है।

ली ने कहा, “वर्तमान में आतंकवाद के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अत्यधिक और व्यापक सहमति रखता है और सभी पक्ष इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आतंकवाद से उत्पन्न खतरे से कोई एक पक्ष या एक देश अकेले नहीं निपट सकता है।”

उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सहयोग बंद कर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और संयुक्त रूप से आतंकवाद के खतरे से निपटना चाहिए।”

एससीओ में अफगानिस्तान की भूमिका पर्यवेक्षक की है।

ली ने कहा कि चीन आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय और कई दलों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

LIVE TV