कोरोना संक्रमित लोगों को राहत, 2021 जुलाई तक देश के 25 करोड़ लोगों तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी शुरु

कोरोना काल में सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी शुरु कर दी है।  देश में कोरोना के 65 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बता दे जुलाई 2021 तक देश के 25 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने का प्लान तैयार किया गया है। देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन को बड़े पैमाने पर लोगों के बीच पहुंचाने का खांका खींचा गया है। इसके लिए नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े पैमाने पर मंथन करने में जुटे हुए हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों से उन लोगों की संख्या पूछी है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जानी है और इसमें वो स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जो कोरोना महामारी के दौर में सिस्टम में काम कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक बातचीत के दौरान वैक्सीन के बाजार में आने और लोगों के बीच पहुंचने के मुद्दे पर तमाम डिटेल्स साझा की। मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की प्रोक्योरमेंट का काम सेंट्रलाइज्ड मैकेनिज्म के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग भी होगी, जिससे कि ब्लैक मार्केटिंग जैसी चीजें रोकी जा सकें। और इस दौरान उन्होंने वैक्सीन पहुंचाने संबंधी तमाम विवरण साझा किए है।

वैक्सीन के वितरण को प्राथमिकता देने से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि पहली प्राथमिकता पर कोरोना के हेल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स, सैनिटरी स्टाफ, आशा वर्कर्स, सर्विलांस ऑफिसर्स और टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक का काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स शामिल होंगे। इन सभी को वैक्सीन कैसे पहुंचाई जाएगी, इसकी योजना का फाइनल प्लान अक्टूबर के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार ऐसी योजना तैयार करने में जुटी है, जिससे कि पारदर्शी और प्रभावी तरीके से वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाया जा सके।

LIVE TV