कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा

कैलाश विजयवर्गीयमध्यप्रदेश। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी की निंदा की है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट में हो रही देरी की वजह से राज्य की शिवराज सरकार से नाराज़ थे, इसलिए उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की।

कैलाश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमने इंदौर से जल्द मेट्रो शुरू करने का वादा किया था, लेकिन राज्य सरकार की गति से लग रहा है शहर में मेट्रो नहीं बैलगाड़ी आने वाली है। इस विवादित ट्वीट के बाद लोगों ने राज्य की भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया। लोगों ने अपने ट्वीट पर लिखा कि भाजपा महासचिव खुद मानते हैं कि प्रदेश की शिवराज सरकार बेकार है।

थोड़ी ही देर में महासचिव विजयवर्गीय को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने आनन-फानन में अपने इस विवादित को ट्वीट को दूसरे ट्वीट से बदल दिया। उन्होंने अपने शब्दों को सुधारते हुए लिखा, ‘हमने इंदौर से जल्द मेट्रो शुरू करने का वादा किया था, पर अधिकारियों के निजी स्वार्थ पूरे ना हो पाने की वजह से यह योजना बैलगाड़ी की गति से चल रही है।’

बता दें कि कुछ ही दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाने वाले विधायक रमेश मेंदोला ने मेयर मालिनी गौड़ पर हमला बोलते हुए लिखा कि दो साल में शहर में कोई काम नहीं हुआ।

 

LIVE TV