‘कुलभूषण जाधव को कसाब की तरह फांसी पर लटका देना चाहिए’

कुलभूषण जाधवनई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान औऱ भारत के बीच चल रही जंग में जहां एक ओर भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में (ICJ) पाकिस्तान को करारा जवाब दे कर बोलती बंद कर दी वहीं दूसरी ओर पाक के पूर्व राषट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जाधव की तुलना मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब से कर जाधव को आतंकी बताया है।

मुशरर्फ के मुताबिक मुंबई हमलों में शामिल 10 आतंकियों में से एक कसाब था, जबकि जाधव एक जासूस है जो कई लोगों के मरने का कारण भी बन चुका है। उनके मुताबिक जाधव मामले में कोर्ट में जाने की कोई जरूरत ही नहीं थी क्योंकि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है औऱ जब बात देश की सुरक्षा की हो तो इस मामले में कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं।

बता दें कि बिना किसी सबूत के ही पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी देना चाहता था। जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की जिससे की जाधव को फांसी मिलने के फैसले पर रोक लगा दी गई। इसके साथ ही हरीश साल्वे का एक रूपये में भारत की तरफ से केस लड़ना और भारत की तरफ से दाखिल याचिका में, पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय ने पाकिस्तान की मांग को ठुकरा कर भारत के पक्ष में फैसला लेकर कुलभूषण जाधव को कांउन्सलर एक्सेस देने की बात कही है। पाकिस्तान द्वारा जाधव को जासूस बताए जाने पर भारत ने कहा कि कुलभूषण जाधव कोई जासूस नहीं हैं बल्कि वह पूर्व इंडियन नेवी ऑफिसर और बिसनस मैन हैं जिन्हें इरान में अग्वा कर लिया गया था।

 

 

 

 

LIVE TV