गाय से बराक बनाएं रिश्‍ते और गोरिल्ला के साथ सोएं मिशेल ओबामा

नई दिल्‍ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अक्‍सर अपने बयानों की वजह से वि‍वादों में रहते हैं। इस बार मामला ट्रंप के एक सहयोगी का है, जिसने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के खिलाफ अपशब्‍दों का प्रयोग किया है।

ओबामा और उनकी पत्नी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी बिजनेसमैन कार्ल पालाडिनो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति मर जाएं और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को अफ्रीका में गोरिल्ला के साथ रहना चाहिए।

करोड़पति रियल स्टेट डेवेलपर कार्ल पालाडिनो रिपब्लिकन पार्टी से 2010 में गवर्नर का चुनाव लड़ चुके थे। उन्हें हार नसीब हुई थी। आर्टवॉइस के एक सर्वे में स्थानीय कलाकारों, परफॉर्मरों और बिजनसमैन से नए साल के लिए अपनी इच्‍छा बताने के लिए कहा गया था, जिसमें कार्ल ने यह इच्छा जाहिर की।

ये भी पढें :-  सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने थामा भाजपा का हाथ

कार्ल से पूछा गया कि नए साल 2017 में वह क्या होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि ओबामा गाय के साथ संबंध बनाते हुए पकड़े जाएं। उनकी ‘मैड काऊ डिसीज’ से मौत हो जाए और फिर उन्हें गाय के चारागाहों में ही दफना दिया जाए।

उनसे पूछा गया कि वह किसे इस दुनिया से अलविदा लेते देखना चाहेंगे। उन्होंने जवाब में मिशेल ओबामा का नाम लिया। कार्ल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मिशेल इस दुनिया में फिर से आदमी बनकर ही लौटे और जिम्बॉब्वे के किसी इलाके में गोरिल्ला के साथ किसी गुफा में आराम से रहें।

एक ईमेल के जरिए अपने बयान में कार्ल ने दावा किया कि उनकी प्रतिक्रियाओं का नस्लीय भावना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी क्रिसमस, दुर्भाग्य! अगर आपको मेरा जवाब पसंद नहीं आता है। हाल ही में कार्ल ने झूठा दावा किया था कि ओबामा ईसाई नहीं हैं।’

2010 में कार्ल की खूब किरकिरी हुई थी जब उन्‍होंने कहा था कि बराक ओबामा ईसाई नहीं, बल्कि मुसलमान हैं। इससे पहले वे अपने दोस्‍तों को बराक ओबामा के खिलाफ नस्‍लीय टिप्‍पणी वाले मेल भी भेज चुके हैं।

LIVE TV