इंटरव्यू के दौरान बिल्कुल न करें ये गलतियां

इंटरव्यूनौकरी के मौके तलाश रहे किसी भी व्यक्ति के लिए इंटरव्यू बेहद अहम होता है। इस मौके पर वह कोई भी गलती करके इसे अपने हाथों से गंवाना नहीं चाहता। लेकिन जाने-अनजाने कई लोग इंटरव्यू के दौरान ऐसी गलतियां कर ही बैठते हैं, जिससे उन्हें उस नये मौके को गवाना पड़ जाता है। इसलिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर ही इंटरव्यूअर के सामने जाना चाहिए। ताकि आपके सामने आए मौके को आप भुना सकें।

इंटरव्यू के दौरान कभी न करें यह गलतियां –

टाइम

अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हैं, तो टाइम का जरुर ध्यान रखें। कई बार लोग लेट पहुंचते हैं। इसका आपके काम में लापरवाह होने का संदेश इंटरव्यूअर को जाता है। अगर आपके पास लेट होने का कोई वास्तविक कारण है, तो उसे एचआर से पहले ही बता दें। ताकि वह आपके टाइम को आगे सेड्यूल कर दें। इससे आप खुद को सेफ जोन में रख पाएंगे। इंटरव्यूअर को कभी खुद न कहें आप लेट हो गए हैं। वहीं उन्हें यह भी न बताएं कि आप काफी टाइम पहले ही आ गए थे। इससे उन्हें लगेगा कि आपके पास काम नहीं है।

बॉडी लैंग्वेज

इंटरव्यूअर के सामने आपकी बॉडी लैंग्वेज बहुत मायने रखती है। आप उनके सामने हाथ-पैर न हिलाएं, बार-बार होठों पर जीभ न फेरें। उनके सामने हड़बड़ाएं नहीं। अगर आपने यह गलतियां कीं तो वह समझ जाएंगे कि आपमें आत्मविश्वास की कमी है। जोकि आपके नंबर कम कर सकती है। ना भी आपके आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।

हैंडशेक

अगर आप कमरे में दाखिल हों और इंटरव्यूअर या बोर्ड के सदस्य खुद हाथ मिलाना चाहें, तो पूरे आत्मविश्वास से हाथ मिलाना चाहिए। इससे वह आपका आत्मविश्वास भी जांच सकते हैं कि आप कितने सहज हैं। माना जाता है कि आत्मविश्वास से भरपूर 3 सेकेंड तक का हैंडशेक आपको अच्छी शुरुआत दे सकता है।

स्वभाव का ध्यान रहे

कई बार लोग जल्दबाजी में ऑफिस के रिसेप्शनिस्ट या असिस्टेंट से बहस कर बैठते हैं। वेटिंग एरिया में कई बार अजीब हरकतें करते हैं या झल्ला रहे होते हैं। ऐसे मौके पर यह मत समझें कि नियोक्ता को आपके इस व्यवहार की रिपोर्ट नहीं मिलेगी। यह चीजें आपके संयम और सहनशीलता को दर्शाती हैं, जिसपर आपका चयन निर्भर करता है।

झूठ न बोलें

कभी भी नये नियोक्ता या इंटरव्यूअर के सामने अपने पुराने ऑफिस या बॉस की निंदा न करें। इससे आपमें नकारात्मक व्यक्तित्व का पता चलता है। कई बार लोग किसी भी प्रोजेक्‍ट्स या प्रोफाइल पर काम करने का झूठा दावा कर देते हैं। लेकिन जब इंटरव्यूअर उससे जुड़े सवाल करता है, तो हकीकत सामने आ जाती है। आपको झूठ का सहारा बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। अगर टीम के साथ मिलकर कोई काम किया है तो पूरी टीम को उसका श्रेय दें।

दोस्ताना व्यवहार न करें

कई बार इंटरव्यूअर से लोग बहुत ही ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करने लग जाते हैं। यह बिल्कुल गलत है। जरूरत के हिसाब से अपनी बातें रखें। ज्यादा दोस्ताना अंदाज आपकी नकारात्मक छवि स्थापित कर सकता है।

LIVE TV