
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
हरदोई में लाइव टुडे की दिखाई जा रही खबरों का बड़ा असर हो रहा है जिसमें अर्बन अपडेट कार्यक्रम का महत्वपूर्ण योगदान है कुछ समय पहले ही पोषण पुनर्वास केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर Live Today चैनल ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी.
जिसके बाद जिला प्रशासन ने खबरों का संज्ञान लिया है और पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं को बेहतर किया है यहां पर कुपोषित बच्चे रखे जाते हैं जिनके न्यूट्रीशन पर विशेष ध्यान रखा जाता है.
जिसको देखने के लिए विश्व बैंक की यूनिसेफ के राबर्ट जॉनसन हुड और उनकी टीम हरदोई के पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचकर केंद्र का जायजा लिया है और अपनी रिपोर्ट में पोषण पुनर्वास केंद्र में सब कुछ आल इस वेल होने की बात कही है।
यह वही कुपोषित बच्चों को पोषित बनाए जाने वाला पोषण पुनर्वास केंद्र है जो कुछ समय पहले अव्यवस्थाओं के कारण बदहाल था लेकिन खबर चलने के बाद इसकी स्थितियां सुधरी हैं.
जिसे देखने के लिए वर्ल्ड बैंक की टीम यूनिसेफ के रॉबर्ट जानसन हुड और विश्व बैंक की दीपिका चौधरी और इनकी टीम व्यवस्थाओं को देखने के लिए केंद्र में पहुंची हुई है केंद्र पहले से बेहतर स्थितियों में है.
एनआरसी का रसोईघर पहले से बेहतर स्थिति में है और एनआरसी का वार्ड रंग रोगन कर और उसमें चित्रकारी कर चमकाया गया हुआ है चारों तरफ बदलाव का माहौल है कुपोषित बच्चों और उनकी मां की सही देख रहे हो रही है.
हरदोई पहुंचे रावण जॉनसन हुड और विश्व बैंक की दीपिका चौधरी ने केंद्र की कार्यप्रणाली वातावरण व्यवस्था को बड़ी ही महीन तरीके से देखा है और साथ ही रॉबर्ट जॉनसन हुड ने पोषण वाटिका का भी मुआयना किया है और सब कुछ ऑल इज वेल होने की भी बात कही है।
आईआईटी के छात्र ने ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लगाया इतने रुपए का चूना
जिला चिकित्सालय के सीएमएस एके शाक्य के मुताबिक वर्ल्ड बैंक की टीम आई हुई थी जिसने सभी व्यवस्थाओं को देखकर तारीफ की है वहीं एनआरसी की न्यूट्रीशन शालिनी मिश्रा के मुताबिक उन्हें सब कुछ सही मिला है और ऑल इज वेल कह के गए हैं.
वहीं एनआरसी के इंचार्ज राकेश के मुताबिक सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए टीम आई हुई थी अलग-अलग विभागों के सदस्य थे सभी व्यवस्थाओं को महीन तरीके से देखा गया है उन्हें यहां सब कुछ सही मिला हुआ है वही रॉबर्ट जॉनसन हुड ने कहा सब कुछ सही है।