कैंसर पर दोगुना असरदार ड्रग की हुई खोज, शिकागो Cancer Conference में दावा   

कैंसरवाशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी कैंसर कांफ्रेंस अमेरिकन सोसाईटी ऑफ क्‍लीनिकल ऑन्‍कोलॉजी में बड़ा खुलासा हुआ है, जो दुनिया के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खुलासा नए भविष्‍य का इतिहास रचेगा। शिकागो में हुई इस कांफ्रेंस के दौरान वैज्ञानिकों ने उस ड्रग को दुनिया के सामने रखा है जो कि प्रोस्‍टेट, ब्रेस्‍ट और फेफड़े में होने वाले खतरनाक ट्यूमन और कैंसर से लड़ने में पहले की दवाइयों से अधिक फायदेमंद है।

खास बात यह है कि इस ‘यूनी ड्रग’ में वो गुण है जो और भी कई तरह की बीमारियों से लड़ने में लाभदायक सिद्ध होगी।

रिसर्च के दौरान पाया गया कि यह दवा सामान्‍य दवा की तुलना में कैंसर से सालों तक लड़ती है। इसको साबित करने के लिए कांफ्रेंस में इस दवा का जिन इंसानों पर प्रयोग किया गया उसका साक्ष्‍य भी लोगों के सामने रखा गया।

दवा का इंसानों पर प्रयोग और उसके परिणाम

  1. जिटिगा ड्रग ने प्रोस्‍टेट कैंस र पर अपना असर दिखाया। इस दवा को लेने के 18 महीनों बाद उसकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है। अर्थात उन 18 महीनों में कैंसर निष्‍क्रीय हो जाता है। यह प्रयोग 1200 एडवांस प्रोस्‍टेट कैंसर वालों पर प्रयोग कर प्रमाणित किया गया है।
  2. ऐलेसेना ड्रग लंग कैं सर के लिए सही साबित हुआ है। यह 303 लोगों पर प्रयोग करने के बाद इस ड्रग के सही होने को प्रमाणित किया है। अब इस दवा को लेने से यह बीमारी 15 महीनों तक आपको बचाकर रखेगी।
LIVE TV