इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने मित्तल

इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्सनई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान से मिली। मित्तल इस पद पर टेरी मैकग्रॉ की जगह लेंगे, जो एसएंडपी ग्लोबल के मानद अध्यक्ष हैं।

इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्‍यक्ष

आईसीसी वर्ल्ड काउंसिल ने ब्राजील के साओ पाओलो में हुए मतदान में नए नेताओं का चुनाव किया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मित्तल ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित बाधाओं का सामना कर रही है और व्यापार तथा निवेश को फिर से विकास और रोजगार का इंजन बनाने की जरूरत है, खासकर विकासशील देशों में और मेरे कार्यकाल में इस पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाएगा।

आईसीसी दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है। संगठन मुक्त व्यापार और बाजार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काम करता है और 130 से अधिक देशों में इसकी राष्ट्रीय समितियां और सदस्य हैं।

LIVE TV