ZOOM पर मीटिंग के दौरान बिना कपड़ों के सामने आई अधिकारी की पत्नी, लोगों को आ गई शर्म

कोरोना महामारी के चलते काफी कुछ चीजों में बदलाव आया है। इसी बदलाव में ऑनलाइन मीटिंग भी शामिल है। ऑनलाइन मीटिंग का जूम ऐप इसी के चलते काफी लोकप्रिय हुआ। इस ऐप की सहायता से आप किसी भी जगह से कई लोगों के साथ फेस टू फेस जुड़ सकते हैं। लेकिन इस ऐप को इस्तेमाल करते समय लोगों को कई बार शर्मिदंगी का सामना भी करना पड़ा। ऐसा ही कुछ साथ अफ्रीका के एक अधिकारी के साथ हुआ। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान साउथ अफ्रीका के कुछ अधिकारी जूम ऐप पर ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे। जहां एक अधिकारी की पत्नी अचानक बिना कपड़ों के उनके पीछे खड़ी हो गई।

यदि बात करें डेली मेल की रिपोर्ट की तो उसके अनुसार दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न कैपे में कोरोना वायरस से हो रही मौतों पर चर्चा करने के लिए नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स के नेता जूम ऐप पर मीटिंग कर रहे थे। वहीं इस मीटिंग में नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स सदस्य जोलिले नडेवू भी अन्य 23 नेताओं के साथ शामिल थे। आपको बता दें कि इस दौरान जोलिले नडेवू की पत्नी अचानक कैमरे में बिना कपड़े के सामने आ गई। जिसके बाद मीटिंग कर रहे अधिकारियों ने शर्म दिखाते हूए अपने अपने कैमरों को ऑफ कर लिया। हालांकि जिस अधिकारी की पत्नी ने ऐसे किया था उसने सभी से माफी मांगी जिसके बाद उन सभी ने अपनी आगे की मीटिंग जारी रखी।

LIVE TV