Zee एंटरटेनमेंट पर भारी संकट , सुभाष चंद्रा ने दिया इस्तीफा…

कारोबारी दुनिया में भी राजनीती का असर देखने को मिल रहा हैं। वहीं देखा जाए तो सुभाष चंद्र के इस्तीफे के बाद एंटरटेनमेंट के शेयर पर भारी गिरावट सामने आई हैं।

 

 

बतादें की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) के शेयर में जोरदार गिरावट आई। दोपहर करीब 2:10 बजे जी एंटरटेनमेंट का शेयर 25 अंक यानी 7.25 फीसदी गिरकर 318.80के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 341 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को यह 343.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

3.30 बजे फडणवीस की प्रेस कॉन्फेंस, दे सकते हैं इस्तीफा…

जहां सोमवार को मीडिया मुगल और जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (ZEE) के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह गिरावट आई। वहीं कंपनी के बोर्ड ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि वो कंपनी के बोर्ड में नॉन-एग्जिक्यूटिव निदेशक बने रहेंगे। अब चंद्रा के पास केवल पांच फीसदी शेयर रह गए हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले ही चंद्रा ने जी में अपनी 16.5 हिस्सेदारी को बेचने का एलान किया था। इस हिस्सेदारी को बेचने के बाद एस्सेल समूह के पास करीब 6000 करोड़ रुपये का कर्ज रह गया है। जी समूह 90 टीवी चैनलों का संचालन करती है। कंपनी ने 1992 में सबसे पहले देश में सैटेलाइट टीवी चैनल जी टीवी की शुरुआत की थी। जहां इससे पहले कंपनी ने 11 फीसदी हिस्सेदारी ओप्पोनहेमर डेवलपिंग मार्केट फंड को चार हजार करोड़ रुपये में बेच दी थी। एस्सेल ग्रुप इस साल की शुरुआत से नकदी संकट से जूझ रहा है। समूह ने कर्ज चुकाने के लिए प्रमोटर शेयरों समेत कई संपत्तियां बेचीं।

LIVE TV