योगेंद्र यादव को ये गलती पड़ गई भारी, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया निलंबित

किसान आंदोलन का मुख्या चेहरों में से एक रहे योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) की इस गलती के लिए उनको बड़ी सजा दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार शाम योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उनका कसूर ये है कि वो लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर संवेदना प्रकट करने के लिए चले गए थे। इससे कई किसान संगठन योगेंद्र से नाराज़ हो गए।

इसके बाद योगेंद्र यादव ने माफ़ी मांगी है क्योंकि उन्होंने मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के घर जाने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं से अनुमति नहीं ली थी। लेकिन उनका मानना है कि संवेदना प्रकट करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता के घर जाकर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों में भेदभाव करना गलत है। वहीं किसान संगठनों के अनुसार योगेंद्र की इस हरकत से लखीमपुर खीरी में कुचले गए प्रदर्शनकारियों का अपमान हुआ है।

गौरतलब है कि मारे गए किसानों और एक पत्रकार के लिए 12 अक्टूबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद योगेंद्र यादव उस बीजेपी कार्यकर्ता के घर भी संवेदना प्रकट करने पहुंचे जिसकी प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बता दें कि निलंबित होने के बाद योगेंद्र अब एक महीने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा नहीं रहेंगे।

LIVE TV