Xiaomi Mi Display 1A ने दिया संकेत,ऐसा दिखेगा 23.8 इंच की एचडी स्क्रीन

शाओमी ने अपना लेटेस्ट एमआई डिस्प्ले 1ए (Xiaomi Mi Display 1A) मॉनिटर चीन में लॉन्च किया है। यूजर्स को इस मॉनिटर में 23.8 इंच का डिस्प्ले मिला है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसके अलावा 27 वॉट फास्ट के साथ Mijia स्मार्ट सॉकेट को भी उतारा गया है। हालांकि, कंपनी ने दोनों डिवाइसेज की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

वास्तु
Xiaomi Mi Display 1A मॉनिटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन-शाओमी एमआई डिस्प्ले 1ए मॉनिटर की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,400 रुपये) है। इसके अलावा इस मॉनिटर को सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, एमआई मॉनिटर के फीचर्स की बात करें तो यह 23.8 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×1,920 पिक्सल है। साथ ही इस मॉनिटर के तीन बेजल काफी पतले हैं, लेकिन इसका नीचे वाला बेजल थोड़ा चौड़ा है। इसके अलावा एमआई डिस्प्ले 1ए में ब्लू लाइट दी गई है, जो यूजर्स की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

जानिए सेहत के लिए क्यों जरूरी होता है आम जाने इसके फायदे…

Mijia स्मार्ट सॉकेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने इस स्मार्ट सॉकेट की कीमत 79 चीनी युआन (करीब 855 रुपये) रखी है। इस सॉकेट को केवल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ ही खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन यूएसबी ए पोर्ट दिए हैं, जिनसे 27 वॉट की ताकत मिलती है। यूजर्स इस सॉकेट का उपयोग स्मार्टफोन, टैब, पावरबैंक और स्मार्ट वॉच चार्ज करने में सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस सॉकेट में इन-बिल्ट स्मार्ट चार्जिंग चिप भी दी है।

Mijia स्मार्ट सॉकेट के अन्य फीचर्स 
शाओमी के इस सॉकेट में यूएसबी ए पोर्ट के अलावा तीन स्टैंडर्ड पोर्ट मिलेंगे। इन तीनों ही पोर्ट में 10ए ओवरलोड प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है। इस फीचर से स्मार्ट सॉकेट में कभी शॉर्ट-सर्किट नहीं होगा। साथ ही आग लगने का खतरा भी कम हो जाएगा।

 

LIVE TV