xiaomi ने घटाई अपने दमदार फ़ोन कि कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने ऑलराउंडर कैमरा स्मार्टफोन- Redmi Note 6 Pro की कीमत घटाई है. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में हमेशा के लिए कटौती की गई है. Redmi Note 6 Pro की कीमत 2,000 रुपये तक घटा दी गई है. कटौती का फायदा ग्राहक इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स में उठा सकेंगे.

रेड्मी नोट 6 प्रो

इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है. हाल ही में आई IDC की रिपोर्ट के मुताबिक,   Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Q1 2019 में कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 15 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है और इसका कुल मार्केट शेयर 4.8% है.

Video: टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी बनाता है ये शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. नई कीमत में ग्राहक फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक रिलायंस जियो की ओर से 2400 रुपये के कैशबैक और 6TB तक डेटा का लाभ ले सकते हैं. साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं

इस स्मार्टफोन के साथ चार कैमरा मिलते हैं, जिसमें से दो बैक में और दो फ्रंट में दिए गए हैं. इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI दिया गया है.

वाराणसी में की गयी बारिश के लिए पूजा, साथ ही राग मल्हार बजाया गया !

इसमें 6.26-इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 4GB/6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, 3G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB का सपोर्ट मौजूद है.

LIVE TV