WTC Final: क्या 5वें दिन का खेल संभव या आज भी बारिश से धूल जाएगा मैच?

WTC Final का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। साउथैम्पटन में बारिश ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है। लेकिन अब इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पांचवें दिन मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर हर तरफ बात हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक साउथैंप्टन में मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। लेकिन खेल होने की भी पूरी संभावना है।

साउथम्‍पटन में बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश ज्यादा नहीं होगी, जिससे पांचवें दिन का खेल को खेला जा सकेगा। इसके अलावा इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खराब रोशनी ने भी खेल में खलल डाला है। ऐसे में पांचवें दिन खराब रोशनी के कारण भी खेल को रोके जाने की उम्मीद है। बारिश के बाधा के कारण टेस्ट मैच को रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बारिश से ज्यादा बाधा नहीं पड़ा तो पांचवें दिन 98 ओवर्स का खेल कराया जा सकता है। यदि खराब रोशनी के कारण भी खेल रोका जाए तो अंपायर्स चाहेंगे कि आज कम से कम 80 ओवर्स का खेल जरूर हो, वहीं, रिजर्व डे के दिन भी ज्यादा से ज्यादा ओवर्स कराए जाने की उम्मीद है। बता दें कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में अबतक केवल 141 ओवर ही फेंके जा सके हैं। इस समय न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी खेल रही है। कीवी टीम ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए हैं। कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं।

LIVE TV