#WorldToiletDay : यहां टॉयलेट सीट पर बैठ कर खाते हैं वैसा ही खाना

नई दिल्‍ली। आज #WorldToiletDay है। टॉयलेट डे का नाम लेते ही सबसे पहले टॉयलेट सीट की याद आती है। शायद ही कोई व्‍यक्ति हो जो इस टॉयलेट को खाने से जोड़ सके। लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिनकी अटपटी सोच हैरान कर देती है। आज वर्ल्‍ड टॉयलेट डे के मौके पर हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां टॉयलेट का सीधा संबंध आपके खाने की प्‍लेट से है।

दुनिया में कुछ ऐसे अनोखे रेस्‍त्रां जिन्‍हें देखकर आपको हैरानी होगी। आज वर्ल्‍ड टॉयलेट डे पर ये रेस्‍त्रां आपको जरूर याद आएंगे। ये कुछ ऐसे रेस्‍त्रां है जहां जाने के लिए हर कोई उत्‍साहित नहीं होगा। लेकिन इसे देखकर आप इसके बारे में जानने के लिए उत्‍सुक होंगे।

चीन, ताईवान और मॉस्‍को में स्‍पेशल टॉयलेट रेस्‍त्रां बने हुए हैं। ये रेस्त्रां एक नई और अलग सोच का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। शायद ही आपने कभी सोचा होगा कि आप कभी टॉयलेट सीट पर बैठकर अपना लंच और डिनर एंजॉय करेंगे। इन रेस्‍त्रां ने कभी न सोची हुई बात को भी सच कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें: एड शीरन के लिए कॉन्सर्ट से पहले फराह ने रखी ग्रैंड पार्टी

यह भी पढ़ें: ‘जस्टिस लीग’ पर गिरी सेंसर बोर्ड की गाज, नहीं हो पाई रिलीज

इन रेस्‍त्रां में परोसा जाने वाला खाना भी आपको टॉयलेट की याद दिलाता है। यहां के खाने से लेकर बर्तन और सीट भी टॉयलेट से प्रभावित होते हैं। यहां ग्राहर को जो भी खाना परोसा जाता है वो पॉटी के शेप का होता है। इनमें से कुछ जगह आपको इंडियन टॉयलेट के आकार के सर्विंग डिश मिलेंगे तो कहीं मॉडर्न टॉयलेट के आकार के।

टॉलेट रेस्‍त्रां की तस्‍वीरें –

 

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

#WorldToiletDay

 

LIVE TV