ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, पैदल ही पूरी हो जाएगी जर्नी

पूरी दुनिया में कई देश इतने बड़े हैं, जिन्हें एक बार में पूरा नहीं घूमा जा सकता है. लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जो भारत के एक मोहल्ले से भी छोटे हैं. इन देशों को घूमने के लिए किसी सवारी की जरूरत नहीं है. इन देशों को पैदल ही घूम सकते हैं. दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में जानकर हैरान होना लाजमी हैं.

दुनिया के सबसे छोटे देश

मालदीव

इस देश का नाम तो कई बार सुना होगा. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की यह फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यह 300 वर्ग किमी में फैला हुआ है. जनसंख्या में भी यह एशिया का सबसे छोटा देश है.

वेटिकन सिटी

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, जिसका क्षेत्रफल केवल 44 हेक्टेयर (108.7 एकड़) है. यह इटली के शहर रोम के अन्दर स्थित है. इसकी पूरी सीमा 2 किलो मीटर से भी कम है. ईसाई धर्म के प्रमुख संप्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का वेटिकन सिटी केन्द्र है और इस संप्रदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप यहीं रहते हैं.

मोनाको

मोनाको फ्रांस के पास है. यह 2.02 वर्ग किमी पर फैला हुआ है. यह उच्च अर्थव्यवस्था वाला देश है. यहां लोग मौज-मस्ती करने आते हैं. पैदल ही इस पूरे देश को घूमा जा सकता है.

नौरू

दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश है. यह 21 वर्ग किमी में फैला है. इसे गूगल मैप या गूगल अर्थ पर देखकर हैरान हो जाएंगे.

बहरीन

बहरीन सऊदी अरब का पड़ोसी देश है. इसकी पूरी अर्थव्यवस्था फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर पर निर्भर है. यह 765 वर्ग किमी में फैला हुआ है.

LIVE TV