World Cup: 2019 नहीं चल पाया वेस्टइंडीज का जादू, श्रीलंका ने दी करारी मात

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) 2019 का 39वें मुकाबले में श्रीलंका (Sri lanka) ने वेस्टइंडीज (West indies) की टीम को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल की. चेस्ट ली स्ट्रीट के रिवरसाइड स्टेडियम में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.

दिमुथ करुणारत्ने की अगुआई में श्रीलंका (Sri lanka) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए और जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका (Sri lanka) के लिए वनडे करियर का अपना नौवां मैच खेलने वाले अविश्का फर्नांडो ने पहला शतक जड़ा.

अविश्का ने 104 रनों की पारी खेली. 21 वर्षीय फर्नांडो ने 103 गेंदों की अपनी शतकीय पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. फर्नाडो का वनडे में यह पहला शतक है.

World Cup: 2019 नहीं चल पाया वेस्टइंडीज का जादू,  श्रीलंका ने दी करारी मात

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West indies) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में सुनील एमब्रीस (5) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. यहां से शाई होप और क्रिस गेल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लसिथ मलिंगा ने शाई होप (5) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट झटका.

क्रिस गेल (35) और शेमरान हेटमेयर (29) ने 49 रनों की साझेदारी की. रजिता ने क्रिस गेल को परेरा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा. शेमरान हेटमेयर भी ज्यादा देर नहीं खेल सके और धनंजय डिसिल्वा के थ्रो की बदौलत रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटे.

यहां से निकोलस पूरन और कप्तान जेसन होल्डर ने पारी को संभालते हुए 61 रन की साझेदारी की, वानडरसे ने जीवन मेंडिस के हाथों कैच कराकर जेसन होल्डर को वापस पवेलियन भेजा.

कार्लोस ब्रैथवेट ने भी निकोलस पूरन के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी की और वेस्टइंडीज (West indies) की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि नॉन स्ट्राइक एंड पर गेंद उडाना के हाथ में लग कर विकेट में जा लगी और रन आउट होकर ब्रैथवेट को वापस पवेलियन जाना पड़ा.

क्या इस डर से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने वापस ली अपनी पैरोल की अर्जी

फर्नाडो 47.2 ओवर में टीम के 314 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. थिरिमाने ने 33 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके लगाए. इसुरु उदाना ने तीन और धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद छह रन बनाए. वेस्टइंडीज (West indies) की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने दो और फेबिएन एलेन, शेल्डन गेब्रियल तथा ओशाने थोमस ने एक-एक विकेट लिया.

LIVE TV