World Cup: यह है वो टीम जो 2019 वर्ल्ड कप में किसी को भी चौंका सकती है !

वर्ल्ड कप: क्रिकेट की दुनिया में एक टीम की पिछले एक साल से काफी धूम है. ये लोग काफी अच्छा क्रिकेट खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर लीग तक में इन्होंने अपने टैलंट का लोहा मनवाया है. टीम है अफगानिस्तान की. 2019 वर्ल्ड कप के लिए इन्होंने भी अपनी 15 प्लेयरों की टीम अनाउंस कर दी है.  2017 से आईसीसी का फुल मैंबर बनने के बाद से अफगानिस्तान टीम ने कई नए कीर्तिमान रचे. बड़ी टीमों को तगड़ी टक्कर दी और अब ये वर्ल्ड कप में भी चौंकाने के लिए तैयार हैं.

 

तो पहले जान लीजिए कौन कौन है इनके 15 के स्क्वॉड में–

 

  1. गुलबदिन नायब (कप्तान)
  2. मोहम्मद शाहज़ाद (विकेटकीपर)
  3. नूर अली ज़दरान
  4. हजरतुल्लाह जजई
  5. रहमत शाह
  6. असगर अफगान
  7. हशमतुल्लाह शाहिदी
  8. नजीबुल्लाह ज़दरान
  9. समीहल्लाह शिनवारी
  10. मोहम्मद नबी
  11. राशिद खान
  12. दावलत ज़दरान
  13. आफताब आलम
  14. हामिद हसन
  15. मुजीब उर रहमान

 

एक वक़्त था जब रेणुका सिंह लोन न चुकाने पर नज़रों में आईं थीं, अब हैं बीजेपी की दमदार आदिवासी नेता

अफगानिस्तान की टीम में दो बदलाव सबसे बड़े हैं, पहला ये कि वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी गुलबदिन नायब को दी गई है. पहले कप्तान असगर अफगान थे. टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे राशिद खान और  मोहम्मद नबी ने असगर को कप्तानी से हटाए जाने का विरोध किया था. इन्होंने कहा कि टीम असगर की कप्तानी में काफी अच्छी घुल मिल चुकी थी और वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का बदलना टीम के लिए अच्छी बात नहीं है. वहीं राशिद ने कहा था कि ये निर्णय गैरजिम्मेदाराना और पक्षपातपूर्ण है.

 

कप्तान के अलावा टीम में एक बदलाव और भी हुआ है. वो है 31 साल के फास्ट बॉलर हामिद हसन का टीम में आना. इन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल जून 2016 में खेला था.  चीफ सलेक्टर ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम 6 महीने से तैयार कर रही है और टीम का मकसद इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में इंस्पिरेशनल क्रिकेट खेलना है. यानी ऐसा खेल जो मुल्क में औरों का भी ये गेम खेलने की ओर खींचे. मुझे पता है कि वर्ल्ड कप में सभी टीमें बहुत मजबूत हैं मगर हमारी कोशिश अच्छा खेलकर अपना लक्ष्य पाने की होगी.” अफगानिस्तान का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 जून को होगा.

 

LIVE TV