शुगर मिल में मशीन गिरने से मजदूर की मौत, मिल कर्मियों में भड़की आग

रिपोर्ट- नीरज सिंघल

सहारनपुर। देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में मशीन खोलते हुए अचानक कप्लिंग के टूट जाने से मशीन के नीचे कार्य कर रहे दो फीटर मशीन के नीचे आ गए। एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक की पत्नी

त्रिवेणी शुगर मिल में मशीनों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। मिल हाउस के ग्राउंड फ्लोर में कार्यरत कर्मी रुले की कप्लिंग खोलने का कार्य कर रहे थे, जिसमें कुछ कर्मी झूले पर सवार होकर करीब 10 से 15 फुट ऊंचाईं से मशीन खोल रहे थे जबकि मिल में कार्यरत मैकेनिकल फीटर रमाकांत (42) दूसरे साथी मुकेश के साथ नीचे मशीन पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर लगी मशीन की कप्लिंग टूट गई और मशीन सीधे रमाकांत और मुकेश के ऊपर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को मिल कर्मी सीएचसी लेकर दौड़े। जहां पर चिकित्सकों ने रमाकांत को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मुकेश को सुभाष चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

रमाकांत की मौत के बाद मिल कर्मियों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब मौके पर मिल का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसी दौरान शुगर मिल कॉलोनी में ही रहने वाले रमाकांत के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। रमाकांत की मौत की खबर मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़े: देखिए पीएम मोदी के चार साल की रिपोर्ट, वो भी सिर्फ 3.15 मिनट के वीडियो में

एसडीएम राम विलास यादव एवं सीओ सिद्धार्थ सिंह सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मिल के मजदूरों ने एसडीएम से मृतक रमाकांत के पुत्र शिवम को मिल में स्थाई नौकरी एवं 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। एसडीएम ने मिल प्रबंधन से घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत निर्णय लेने को कहा। एसडीएम रामविलास यादव ने बताया मिल के नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों और घायल हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

LIVE TV