महिलाओं को मम्मी नहीं बनने देगा एक छोटा सा इंफेक्शन

मां बनना हर महिला के लिए बहुत ही सुखद अहसास है। मां अपने बच्चे के लिए हर दुख- दर्द बड़ी ही सरलता से सहन कर लेती है। लेकिन आजकल के वातावरण और खान-पान से महिलाओं के मां बनने की क्षमता को काफी कम कर दिया है। ऐसी महिलाएं मां बनने की उम्मीद में इस से उस डॉक्टर भटकती रहती है लेकिन उनको अपने मां न बन पाने के विषय में पूरी और सही जानकारी नहीं होती।

इंफेक्शन

पूरी दुनिया में माइकोप्लाज्मा गणितलीयम का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । लोग अभी इस बीमारी से अनजान है पर ब्रीटीएन में यह रोग 900 मैं से एक महिला में पाया गया है।

माइकोप्लाज्मा गणितलीयम असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण तेज़ी से फैल रहा, इससे पीड़ित पुरुष और महिला को पेशाब करने के दौरान दर्द होता है। यही महिलाओं की योनि से ब्लीडिंग भी होती है।

यह भी पढ़ें: अगर आप जून से दिसंबर के बीच पैदा हुए हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी

इसके इलाज के लिए अभी भी विश्व के बड़े डॉक्टर्स मंथन कर रहे हैं।  हालांकि डॉक्टर्स का कहना है की अगर कोई भी पुरुष या महिला के कसी लोगों से शारीरिक समभंद है तो उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए की सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल सही ढंग से किया जाए।

एम जी नाम की इस बीमारी का टेस्ट अभी ब्रिटैन में कुस्ज ही लैब्स और क्लीनिक में हो रहा है।

डॉ पीटर ग्रीनहाउस , ब्रिटैन के एक मशहूर चिकिस्त्सक हैं और उनका मन्ना है की सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना ही ऐसी बिमारियों से बचाव कर सकता है।

LIVE TV