इस योजना से नगर पालिका को मिलेगा बिजली के बिल से छुटकारा

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की क्षेत्र की नगर पालिका मंगलौर में 22 लाख की लागत से 20 किलोवाट का सोलर रूफ प्लांट लग रहा है जिसका कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र की मंगलौर पहली नगर पालिका होगी जिसमें सोलर प्लांट से बिजली की बचत की जाएगी।

EO

नगर पालिका के ईओ अजहर अली का कहना है कि इस सोलर प्लांट लगने से नगर पालिका को बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि लाइट की समस्या से घण्टों कार्य बाधित होता था साथ ही लाखों में बिजली का भारी भरकम बिल भी पालिका का भरना पड़ता था।

डीएम की अभद्र भाषा शैली से परेशान डॉक्टरों के समूह ने दिया त्यागपत्र

वहीं अब सभी समस्याओं से नगर पालिका को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में भी स्ट्रीट लाइटों में सोलर का प्रयोग किया जाएगा ताकि शहर को लाइट की समस्या से ना जूझना पड़े। जल्द ही प्लाट लगकर तैयार हो जाएगा और नगर पालिका मंगलौर  सोलर की रोशनी से जग मगाएगा।

LIVE TV