बिजनेस में डबल मुनाफे के साथ होगी पैसों की बरसात, बस रखें इन नियमों का ध्यान

अगर आप भी करते हैं दिन रात मेहनत और बावजूद इसके आपका बिजनेस पटरी पर नहीं आ रहा है. तो हो जाएँ सावधान. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा उपाय. जिससे न सिर्फ पैसों की हमेशा तंगी दूर होगी. बल्कि आपके बिजनेस में लग जायेंगे चार चाँद.

बिजनेस

सबसे पहले ये जानते हैं कहीं इसका कारण आपका ऑफिस एरिया तो नहीं है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस जमीन पर आपका व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं और अगर वह जमीन दोषपूर्ण हो तो आपकी मेहनत और योग्यता के अनुसार लाभ नहीं मिलता है. इसलिए व्यवसाय या फैक्ट्री स्थापित करने से पहले इस तरह से जमीन की अच्छी तरह जांच परख कर लें.

वास्तु विज्ञान के अनुसार ऐसी जमीन पर फैक्ट्री लगानी चाहिए, जहां की जमीन में नमी हो. शुष्क, बंजर और कटी- फटी जमीन फैक्ट्री के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है.

ऐसी जमीन जो आगे से चौड़ी और पीछे से संकरी होती है अथवा जिस जमीन का उत्तर पूर्वी भाग बढ़ा होता है, वह भी फैक्ट्री एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए लाभप्रद होती है. इसके अलावा अन्य प्रकार की ज़मीनें बिजनेस के लिहाज से सही नहीं मानी जाती है.

वास्तु विज्ञान के अनुसार आग्नेयमुखी द्वार व्यवसाय के लिए अच्छा नहीं होता है. इससे बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों के साथ मनमुटाव बना रहता है।

ऐसी जमीन में फैक्ट्री लगाने से बार-बार परेशानी आती है. जिस जमीन पर फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं, उसका आकार भी काफी मायने रखता है. व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए वर्गाकर और आयाताकर जमीन शुभ होती है.

अगर आप भी सोच रहें हैं नयी फैक्ट्री या नया ऑफिस खोलने की. तो ये वास्तु टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

LIVE TV