सर्दियों की छुट्टियां यादगार बनाने के लिए इन हिल स्टेशन की करें सैर

सर्दियों की छुट्टियांसर्दियों की छुट्टियां शुरु होने वाली हैं. अगर आप भी घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बार हिल स्टेशन जाने का प्लान जरूर बनाएं. कुछ ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो आपकी छुट्टियां यादगार बन जाएंगी. इन हिल स्टेशन की खूबसूरती देख कर हैरान रह जाएंगे.

कोडैकनाल

अपनी सुंदरता के कारण यह हिल स्टेशन पर्यटकों की मनपंसद जगह बन चुका है.इस शांत हिल स्टेशन में आप दूर-दूर तक फैली हरियाली का मजा ले सकते है. बर्फ से ढकी खूबसूरतवादी में फैमिली या पार्टनर के साथ स्केटिंग का मजा ले सकते हैं.

मुन्नार

यहां की घाटियां और दूर तक फैले चाय के बाग पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. इस रोमांटिक जगह पर पार्टनर के साथ छुट्टियां मजे में गुजरेंगी.

अराकू घाटी

इस खूबसूरत और रोमांटिक घाटी में घूमने के लिए हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं. हरी-भरी वादियों के साथ यहां मंदिर, झरनें और खूबसूरत बाग देख सकते है.

झिरो

अरूणाचल के इस झिरो शहर में जंगल से ढके पहाड़ों और खूबसूरत कबीलों का मजा ले सकते है. सुकून भरे पल बिताने और मेडिटेशन के लिए झिरो सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

कूर्ग

खूबसूरत झरनों, मंदिर और पहाड़ो वाला यह छोटा हिल स्टेशन सर्दियों में भी गर्माहट से भरपूर रहता है. नेचर के बीच समय बिताने वालों के लिए यह हिल स्टेशन सबसे बेस्ट है.

 

LIVE TV