गेंदबाज़ जिन्होंने पहले ही T-20 मैच की पहली गेंद पर चटकाया विकेट, भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए टी-20 क्रिकेट ने काफी रोमांच पैदा कर दिया। जब इस फॉर्मेट की शुरूआत हुई थी तो लगता था जैसे इस फॉर्मेट में सिर्फ बल्लेबाज़ों की ही बाड़शाहत कायम रहेगी, लेकिन वक्त के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने ये साबित कर दिया कि फॉर्मॅट कोई भी हो, उसमें बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ का दबदबा बराबर का रहता है। कई टीमों ने गेंदबाज के परफॉर्मेंस के दम पर ही टी-20 विश्व कप जीता है। जिस तरह से अंतराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद खेल रहे बल्लेबाज़ के लिए पहली गेंद का सामना करना महत्त्व होता है, उसी तरह एक गेंदबाज़ के लिए पहली गेंद फेंकन महत्वपूर्ण होता है।

तो आज जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल मैच में करियर की पहली गेंद पर ही विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया है। अबतक ये रिकॉर्ड 22 गेंदबाजों के नाम दर्ज है जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में करियर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है। उनमें से कुछ के नाम:

केशव महाराज
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में केशव ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान खेला और पहली बार गेंदबाजी करते समय पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करने में सफल रहे। केशव ने भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना पहला विकेट पहली ही गेंद पर हासिल किया।

अजीत अगरकर
भारत के अजीत अगरकर भी इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं। अजीत ने 2006 में करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स को आउट किया था।

शॉन टैट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट भी इस कमाल को करने में सफल रहे हैं। टैट ने 2007/08 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था।

प्रज्ञान ओझा
भारत के प्रज्ञान ओझा ने अपने T20I करियर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर शाकिब अल हसन को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

विराट कोहली
भारत के विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी की और पहली ही गेंद पर केविन पीटरसन को आउट कर कमाल कर दिया। हालांकि जिस गेंद पर पीटरसन आउट हुए वह गेंद वाइड गेंद थी।

आंद्रे नेल
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंद्रे नेल ने भी यह कारनामा अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में किया है। नेल ने 2005 में न्यजीलैंड के खिलाफ करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाए थे।

LIVE TV