WhatsApp यूजर्स को दे सकता है बड़ी राहत, होंगे ये फायदे

नई दिल्ली। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी ने WhatsApp से एक ऐसा फीचर लाने को कहा है, जिसमें यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी इजाजत लेना जरूरी हो।

नई दिल्ली। लोगों से बिना पूछे किसी ग्रुप में जोड़ना अब बंद हो सकता है क्योंकि WhatsApp अब ऐसे फीचर को ला रहा है जिससे किसी को भी ग्रुप में जोड़ने पहले उसकी अनुमति लेनी होगी।

कटरीना के बच्चों के पापा बनना चाहते हैं कार्तिक, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

फिलहाल, किसी भी WhatsApp यूजर को उसकी इजाजत के बिना किसी ग्रुप में जोड़ा जा सकता है। सरकार ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया था कि उन्हें उनकी इजाजत के बिना किसी भी WhatsApp ग्रुप में ऐड कर दिया जाता है। सरकारी एजेंसियां ये सारी शिकायतें मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी के संज्ञान में लाईं। इसके बाद, मिनिस्ट्री ने WhatsApp से ऐसा फीचर लाने के लिए कहा है।

चाणक्य के इस मंत्र को पढ़ने के बाद मोदी ने बदला ‘पाकिस्तान पर हमला’ करने का फैसला

इससे पहले, WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया था, जिसमें ग्रुप एडमिन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में यूजर का नंबर होना जरूरी था। इसके अलावा, अगर कोई यूजर किसी ग्रुप को दो बार छोड़ देता है तो एडमिन को उसे फिर से ग्रुप में जोड़ने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, यह फीचर ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ।

LIVE TV