WhatsApp पर टैक्स लगाने के कारण लोगों ने फूंकी गाड़ियां , जाने पूरा मामला…

आज के समय में हर इंसान सोशल मीडिया का दीवाना हो रहा हैं।जिसे देखो तो युवा से लेकर हर व्यक्ति सोशल मीडिया में वयस्त नज़र आता हैं। वहीं देखा जाये तो इन्ही सब के कारण  Facebook या WhatsApp अधिक से अधिक पैसा कमा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक भारत में किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं। भारत में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या 63 करोड़ से भी अधिक है, लेकिन जरा कल्पना कीजिए कि भारत सरकार सोशल मीडिया पर टैक्स लगा दे तो हालत क्या होगी।

शर्मनाक! मोबाइल के विवाद में 5 माह की बच्ची की बेरहमी से गला काटकर हत्या

वैसे भारत सरकार का तो फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है लेकिन लेबनान में सरकार ने व्हाट्सएप और फेसबुक की कॉलिंग सेवा पर टैक्स लगा दिया है। सोशल मीडिया पर टैक्स लगाने के सरकार के फैसले के बाद लेबनान की राजधानी बेरूत में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।

लोगों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है और सड़कों पर टायर भी जलाए गए हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 40 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। साथ ही एयरपोर्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने कई यात्रियों से मारपीट की है।

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि लेबनान की सरकार की आर्थिक हालत खस्ता है। ऐसे में उसे बजट के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। कर्ज के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप से वॉयस कॉलिंग पर महीने 150 रुपये का टैक्स लगाया है। सरकार के इसी फैसले के बाद बवाल मचा है, हालांकि भारी बवाल के बीच सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है।
LIVE TV