WhatsApp युज़र्स के लिए राहत, अब दो दिन बाद भी कर सकते हैं मेसेज़ डीलीट

Karishma Singh

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है. मौजूदा समय में ये लिमिट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड है, जिसके बाद मैसेज को Delete for everyone नहीं किया जा सकता है | Delete for everyone फीचर को सबसे पहले व्हाट्सएप ने 2017 में लाया था |वर्तमान समय में व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के पास हर तरह के संदेशों को हटाने की एक सीमा है चाहे वह ऑडियो, वीडियो, आवाज, दस्तावेज़ या फोटो हो। ये लिमिट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड है | अब कंपनी इस फीचर से जुड़ी एक और राहत की खबर लाई है. दरअसल वॉट्सऐप, चैट में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की लिमिट को बढ़ाने जा रही है. जी हां, रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यूज़र्स अब चैट में से दो दिन पुराने मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे.
WABetaInfo ने यह भी उल्लेख किया है कि व्हाट्सएप सभी के लिए डिलीट फीचर के लिए कुछ नए दिलचस्प फीचर पर काम कर रहा है। यदि आप समूह व्यवस्थापक हैं तो समूहों में किसी भी संदेश को हटाने की एक और सुविधा जल्द ही आ रही है|इसके अलावा वॉट्सऐप ने हाल ही में ये भी बताया है कि उसने नए आईटी नियम 2021 के तहत मई के महीने में भारत में 19 लाख से ज़्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है|

LIVE TV