Whatsapp में जल्द आने वाला है बेहद अनोखा फीचर, अब 5 सेकंड्स में गायब हो जायेगा मैसेज

दिग्गज मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। इससे पहले एप ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पेश किए थे।
अब व्हाट्सएप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मैसेज पांच सेकेंड के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। आपको बता दें कि इस तरह का फीचर सिर्फ स्नैपचैट के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने हिसाब से मैसेज के समय को तय कर सकेंगे।
whatsapp new feature

WhatsApp का नया फीचर-

उपभोक्ता नए फीचर से मैसेज को रखने और डिलीट करने के समय को 5 सेकेंड से लेकर 1 घंटे के बीच रख सकेंगे। फिलहाल, व्हाट्सएप ने इस आगामी फीचर को टेस्टिंग जोन में रखा है।
व्हाट्सएप ग्रुप वाले यूजर्स सबसे पहले इसका उपयोग कर पाएंगे। जैसे ही उपभोक्ता इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे, तो भेजे गए मैसेज समय सीमा के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
इसके अलावा गायब हुए मैसेज को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकेगा। वहीं, एप ने इस फीचर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

फिर ठप हुआ Tweetdeck, twitter ने भी दिया धोखा यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी

WhatsApp फीचर जल्द होगा लॉन्च-

सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लॉन्च करेगा। एप अपने यूजर्स की निजी जानकारी को इस फीचर से पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहती है। वैसे तो फीचर को टेस्टिंग के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है, लेकिन देखना होगा कि उपभोक्ता इस फीचर को पसंद करते हैं या नहीं।
LIVE TV